नई दिल्ली। Breaking News : गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में अचानक धरती हिल गई। सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आए भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में स्थित था। झटकों का असर गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद तक देखने को मिला।
Breaking News : बारिश के बीच आए इस भूकंप ने लोगों को भयभीत कर दिया और बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सीस्मिक जोन-4 में आता है, जो भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में हल्के से मध्यम तीव्रता के झटके सामान्य हैं, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
भूकंप तब आता है जब पृथ्वी के भीतर टेक्टोनिक प्लेटें टकराकर जमा हुई ऊर्जा को अचानक बाहर निकालती हैं। इस दौरान उत्पन्न कंपन ही भूकंप का कारण बनते हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता मापी जाती है, जो 1 से 9 के बीच होती है। 4.4 तीव्रता को हल्का लेकिन ध्यान देने योग्य झटका माना जाता है।