उज्जैन, मध्य प्रदेश: Mahakal Aarti Live : विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज, गुरुवार 10 जुलाई 2025 को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि पर, प्रातः 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इस विशेष अवसर पर बाबा महाकाल का अलौकिक श्रृंगार किया गया और भस्म आरती में सैकड़ों भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
Mahakal Aarti Live : पंचामृत अभिषेक और मनमोहक श्रृंगार
सबसे पहले भगवान महाकाल का पवित्र जल से अभिषेक किया गया। इसके उपरांत, दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से उनका विधि-विधान से पूजन किया गया। बुधवार की रात को बाबा को भस्म चढ़ाई गई थी, जिसके बाद आज सुबह उनका अद्भुत श्रृंगार किया गया।
बाबा महाकाल को शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला धारण कराई गई। सुगंधित पुष्पों से बनी फूलों की मालाएं भी उन्हें अर्पित की गईं, जिससे उनका स्वरूप और भी दिव्य लग रहा था। भोले बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया, और ड्रायफ्रूट से आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिसने भक्तों का मन मोह लिया।
जयकारों से गूंजा मंदिर, नंदी के कान में मांगी मनोकामनाएं
अल सुबह हुई भस्म आरती में शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर पहुंचे। भक्तों ने बाबा महाकाल के जयकारे लगाए, जिससे पूरा मंदिर परिसर ‘जय बाबा महाकाल’ के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नंदी महाराज के भी दर्शन किए और अपने कान के समीप जाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। आज की अमावस्या पर महाकाल के दर्शन कर भक्तों ने अद्वितीय शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।