Tikamgarh News: टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नरगुदा पंचायत रेलवे पुल के पास एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मृतक की पहचान माडूमार निवासी 40 वर्षीय पुष्पेंद्र लोधी के रूप में हुई है। युवक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
Tikamgarh News: मौके से मृतक की बाइक, मोबाइल, तौलिया और चप्पल बरामद हुई हैं। जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है।