Jabalpur News :जबलपुर/देबजीत देब : जबलपुर में कब्जा करने वाले बिल्डर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए अर्थ बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के कब्जे से 16 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त कराई गई है…भूमि का मूल्य करोड़ों में आंका गया है। नागपुर-जबलपुर टोल प्लाजा से आगे ग्राम जोगीढाना में बिल्डर ने 24 एकड़ में कॉलोनी डेवलप की थी…यहां सरकारी जमीन पर कब्जा कर पार्क,रोड,नाली और गेट भी बना लिया था।
Jabalpur News :इस जमीन के कुछ हिस्से पर प्लाटिंग भी शुरू कर दी थी। तहसीलदार प्रदीप तिवारी ने राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से भव्य प्रवेशद्वार को जमींदोज कराया। फार्मलैंड मामले में हो चुकी है..वही मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह बताया कि जांच के निर्देश तहसीलदार को दिए थे। तहसीलदार न्यायालय में चली सुनवाई बाद जब सीमांकन कराया गया तो यह सरकारी जमीन निकली। जिसे कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही की गई है और बिल्डर के द्वारा सरकारी जमीन पर हेलो बिल्डर की जमीन पर बनाए गए सभी फार्मलेंड और घरों को जमीदेश कर दिया गया है….