रायपुर। Sawan Mela 2025 : सामता कॉलोनी स्थित संगीनी महिला मंडल द्वारा आयोजित “सावन मेला” सोमवार को उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। 26 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस मेले में इस बार भी 90 से अधिक उद्यमी महिलाओं ने भाग लिया। ये मेला महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्थानीय बाजार से जुड़ाव का मंच प्रदान करता है।
Sawan Mela 2025 : इस बार मेले की शुरुआत 8 जुलाई को गणेश पूजा के साथ हुई। आयोजक मंडल की वरिष्ठ सदस्यों अनिता, उषा अग्रवाल, बबीता, सरीता, रत्ना, उषा शुक्ला, सीमा राठी, जैश्री शर्मा, त्रिवेणी कनोई, सुलोचना और ज्योति सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।
राखी, तीज और त्योहारों की थीम पर आधारित इस मेले में साड़ी, सूट, जूलरी, चप्पल, हेयर एक्सेसरीज़ से लेकर मेकअप आइटम्स और होम डेकोर तक के स्टॉल सजे थे। खास बात ये रही कि स्वल्पाहार (स्नैक्स) के पारंपरिक और आधुनिक स्टॉल्स ने आगंतुकों का स्वाद भी बढ़ाया।
संगीनी महिला मंडल का यह प्रयास न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है, बल्कि त्योहारों की सांस्कृतिक भावना को भी जीवंत करता है। आयोजकों ने बताया कि मेले के प्रति साल बढ़ते आकर्षण और महिलाओं की भागीदारी से प्रेरित होकर भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजन की योजना बनाई जाएगी।