MP Breaking News : मध्यप्रदेश में आज सुबह की शुरुआत बड़ी खबरों के साथ हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अहम कैबिनेट बैठक से लेकर भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसे तक
1. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज
भोपाल में सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। मूंग खरीदी में हुए नुकसान को लेकर सरकार राहत दे सकती है। साथ ही मार्कफेड को 3500 करोड़ का ऋण लेने, और 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को मंजूरी देने जैसे प्रस्ताव रखे जाएंगे।
2. नशे की रफ्तार बनी मौत की वजह: सुभाष नगर में थार ने बुजुर्ग को कुचला
भोपाल के सुभाष नगर में मंगलवार रात एक नशे में धुत युवक की तेज रफ्तार थार ने बैटरी रिक्शा, बाइक और ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग रिक्शा चालक की मौत हो गई। युवक घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन लोगों ने पकड़ लिया।
3. MCU में 9 साल बाद फिर खुलेगा पीएचडी का रास्ता
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) इस साल से फिर पीएचडी में प्रवेश देगा। 2019 के बाद अब जुलाई में नोटिफिकेशन जारी होगा। ये निर्णय MCU की महापरिषद की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की।
4. दिल्ली में सीएम मोहन यादव की मैराथन मुलाकातें
सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और दुर्गादास वीक से मुलाकात की। प्रदेश के विकास, आदिवासी कार्य और खनन नीति पर हुई चर्चा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
5. आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री
भोपाल में कैबिनेट बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव आज शाम 4 बजे जोधपुर के लिए रवाना होंगे। जोधपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात 8:20 बजे फिर भोपाल लौटेंगे।