Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

MP NEWS : वाइटनर लगाकर उपस्थिति दर्ज करने वाली महिला शिक्षक ने लगाई निलंबन की हैट्रिक, तीन साल में तीसरी बार हुई निलंबन की कार्रवाई

MP NEWS : चित्रकूट / चित्रकूट के मझगवां विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय साडा में पदस्थ महिला शिक्षक सरिता सिंह ने निलंबन की हैट्रिक लगा दी है। तीन साल में तीसरी बार उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय ब्लाक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रामपुर बाघेलान कार्यालय को नियत किया गया है। आरोप है कि प्राथमिक शिक्षक सरिता सिंह कई महीनों तक विद्यालय से अनुपस्थित रहीं, और जब मामले की शिकायत हुईं तो उपस्थिति रजिस्टर में वाइटनर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी।

MP NEWS : जांच कमेटी के द्वारा जब विद्यालय का विजिट किया गया तो महिला शिक्षक की पोल खुल गई और अब जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश क्रमांक 1138 के माध्यम से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले वह 18 जुलाई 2024 को भी निलंबित हो चुकी हैं, तब उन्होंने विद्यालय में अपनी जगह दूसरा शिक्षक नियुक्त कर दिया था। इससे पहले इन पर 2023 में भी निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है, साथ ही एक वेतन वृद्घि भी रुकी हुई है।

MP NEWS : चित्रकूट के मझगवाँ विकाशखण्ड में प्राथमिक शिक्षक सरिता सिंह प्राथमिक शाला साड़ा में पदस्थ थीं। यह विद्यालय संकुल केन्द्र नकैला के अन्तर्गत आता है। पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा इस बात की शिकायत की थी कि सरिता सिंह स्कूल नहीं आतीं, जिसके पश्चात शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान 7 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक एवं 17 जून से निरंतर विद्यालय में उपस्थित न रहने के प्रमाण मिले थे। हालांकि अपने आपको रजिस्टर में उपस्थित दिखाने के लिए महिला शिक्षक द्वारा कर्मचारी उपस्थिति पंजी में वाइटनर लगाकर अपने हस्ताक्षर कर दिए गए थे। ग्रामीणों के बयान, विद्यालय में पदस्थ दूसरे शिक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बयान के आधार पर कार्रवाई का प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया, जिसके बाद सरिता सिंह को निलंबित कर दिया गया।

MP NEWS : सरिता सिंह अपनी मनमानियों को लेकर अकसर विभाग के निशाने पर रही हैं। शिक्षण सत्र 2024-25 में इसी विद्यालय में पदस्थ रहने के दौरान भी निलंबित हो चुकी हैं। दरअसल सरिता सिंह ने अपनी जगह पर गांव की एक महिला को शिक्षक के तौर पर रख लिया था। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार से की थी, जिसके बाद उन्होंने प्रकरण की जांच के लिए जिला पंचायत सीईओ से बात की थी और इस मामले में भी सरिता सिंह को निलंबित कर दिया गया था।

MP NEWS : सरिता सिंह और उनके साथ विद्यालय में पदस्थ शिक्षक जितेन्द्र कुमार अप्रैल माह में विद्यालय से अनुपस्थित थे। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। डीईओ की नोटिस के बाद जितेन्द्र कुमार तो विद्यालय आने लगे, लेकिन सरिता सिंह का रवैया यथावत रहा जिसका खामियाजा एक बार पुनःउन्हें भुगतना पड़ा है।,

MP NEWS : शिक्षक जीतेन्द्र कुमार ने बताया की विद्यालय में बिजली पानी की भी गम्भीर समस्या है साथ ही विद्यालय में चार कमरे है जिनमे से दो क्षतिग्रस्त है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Related Articles

Popular Categories