Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Entertainment News : घर-घर की तुलसी लौटी, एक नई कहानी के साथ – देखिए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2, सामने आया फर्स्ट प्रोमो

Entertainment News : नई दिल्ली। छोटे पर्दे की सबसे आइकोनिक बहू एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है। स्मृति ईरानी, जिनकी तुलसी विरानी ने सालों तक हर घर के ड्रॉइंग रूम में राज किया, अब दोबारा उसी किरदार में लौट रही हैं, लेकिन इस बार नए ट्विस्ट और नई कहानी के साथ।

टीवी क्वीन एकता कपूर का मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ आखिरकार दर्शकों के सामने है। शो का पहला प्रोमो आउट हो चुका है, और इंटरनेट पर जैसे तूफान आ गया हो। 25 साल बाद फिर से तुलसी विरानी की वापसी ने फैंस के दिलों की घंटी बजा दी है।

Read More : Indian Army : देशी ताकत का धमाका – DRDO ने तैयार किया हाईटेक माउंटेड गन सिस्टम, सेना की मारक क्षमता को मिलेगा नया आयाम

Entertainment News प्रोमो में दिखता है एक परिवार, जो रेस्टोरेंट में बैठकर शो की पुरानी यादें ताजा कर रहा है, और तभी स्क्रीन पर होती है एंट्री… तुलसी की! यानी स्मृति ईरानी की। वही सादगी, वही आभा… तुलसी के पौधे को जल चढ़ाते हुए वो जैसे कहती हैं, “मैं वापस आ गई हूं!”

अब बस तारीख नोट कर लीजिए – 29 जुलाई, रात 10:30 बजे से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा। चैनल ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद, तुलसी विरानी लौट रही हैं… एक नई कहानी के साथ!”

Read More : Mungeli News :एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप, बीएमओ कार्यालय मुंगेली में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी रंगे हाथ पकड़ा गया, 54 हजार की रिश्वत मामला

Entertainment News स्मृति ईरानी ने भी शो में वापसी पर अपनी भावनाएं शेयर कीं। उनका कहना है, “यह सिर्फ मेरी वापसी नहीं है, यह उस कहानी की ओर लौटना है जिसने भारतीय टेलीविजन को एक नई पहचान दी। इस शो ने मुझे न सिर्फ कमर्शियल सक्सेस दी, बल्कि मुझे लाखों घरों से जोड़ दिया। इस शो में वो भावना है, जो पीढ़ियों को जोड़ती है।”

24 सालों तक स्मृति ने मीडिया से लेकर पब्लिक पॉलिसी तक में अपना योगदान दिया, लेकिन आज भी उनके नाम से ‘तुलसी’ की ही यादें जुड़ी हैं। अब देखना ये है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ क्या फिर से उसी जादू को दोहरा पाएगा, जिसने कभी इतिहास रच दिया था?

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

कस्टम मिलिंग घोटाला : अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की आज फिर कोर्ट में पेशी…

रायपुर। कस्टम मिलिंग घोटाला : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग...

Related Articles

Popular Categories