महू/इंदौर। महू इंदौर न्यूज़ : मध्यप्रदेश के महू छावनी क्षेत्र में सेना की इंटेलिजेंस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेन इंटेलिजेंस विभाग की गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना की QRT (क्विक रेस्पॉन्स टीम) ने दो संदिग्धों को पकड़ा है, जो खुद को सेना का जवान बताकर इलाके में घूम रहे थे।
महू इंदौर न्यूज़ : पकड़े गए संदिग्धों की पहचान उज्जैन निवासी सोहन सिंह चौहान (22 वर्ष) और जगदीश राजपूत (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के पास से फर्जी आर्मी यूनिफॉर्म, नेम प्लेट, और सेना से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में इनके पास से मिली वस्तुएं और दस्तावेज सेना के नहीं हैं, लेकिन उन पर सेना की पहचान जैसी चीजें दर्ज थीं।
सेना की QRT टीम फिलहाल दोनों संदिग्धों से कड़ी पूछताछ कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि दोनों का मकसद क्या था, और वे सेना की वर्दी में क्यों घूम रहे थे। मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।