Jabalpur News: जबलपुर। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
Jabalpur News: मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। जलभराव और अन्य संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहा है।