Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Jabalpur News: जबलपुर के बरगी डैम से खुले 9 गेट, नर्मदा किनारे अलर्ट जारी, पुलों के आसपास जाने से बचने की सख्त हिदायत

Jabalpur News:जबलपुर: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बरगी डैम लबालब हो गया है। हालात को देखते हुए डैम प्रबंधन ने रविवार को बरगी बांध के 21 में से 9 गेट खोल दिए हैं, जिनसे 52,195 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। गेटों को औसतन 1.33 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है।

Jabalpur News:बरगी डैम में 98,742 क्यूसेक वर्षा जल का तेज़ी से प्रवेश हो रहा है और वर्तमान में बांध का जलस्तर 417.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जबकि इसकी पूर्ण जलभराव क्षमता 422.76 मीटर है।

Jabalpur News:जल छोड़ने से नर्मदा नदी का जलस्तर 5 से 7 मीटर तक बढ़ने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्मदा के सभी तटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। नागरिकों को नदी और पुलों के आसपास जाने से बचने की सख्त हिदायत दी गई है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Related Articles

Popular Categories