रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोदेखुर्द इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग धनराज साहू गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें 80% तक जलने की स्थिति में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग धनराज साहू ने संभवतः बीड़ी पीने के बाद उसे बुझाए बिना छोड़ दिया, जिसके कारण धीरे-धीरे आग भड़क गई। चिंगारी ने पहले बिस्तर और फिर पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को बाहर निकाला गया, तब तक वे बुरी तरह झुलस चुके थे।
दमकल विभाग की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था। दमकल कर्मियों की तत्परता ने आग को आसपास के अन्य घरों तक फैलने से रोक दिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
हादसे के बाद दोदेखुर्द इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।
सावधानी ही सुरक्षा है
यह घटना एक बार फिर यह संदेश देती है कि आग से जुड़ी छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का रूप ले सकती है। बुजुर्गों और परिवारों के लिए यह चेतावनी है कि किसी भी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु, जैसे बीड़ी, सिगरेट या अगरबत्ती आदि का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए।