जगदलपुर | Jagdalpur News : जगदलपुर की व्यस्ततम सब्ज़ी मंडी, संजय मार्केट, शनिवार को अचानक आस्था के केंद्र में तब्दील हो गई, जब निर्माण कार्य के दौरान जमीन के नीचे से प्राचीन शिवलिंगों का समूह मिला। बरगद के पेड़ के नीचे स्थित एक अस्थायी शिव मंदिर के चबूतरे को पक्का करने के दौरान करीब 3 फीट नीचे खुदाई में ये शिवलिंग सामने आए।
Jagdalpur News : स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्थान वर्षों से पूजा स्थल रहा है, लेकिन अब शिवलिंगों के प्रकट होते ही श्रद्धा की लहर दौड़ पड़ी। सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए, फूल, जल और दूध चढ़ाकर पूजा करने लगे। माहौल भावनात्मक और भक्तिमय हो गया।
एक महिला श्रद्धालु ने भावुक होकर कहा, “यही वो स्थान है जहां मैंने संतान के लिए मन्नत मांगी थी और भगवान शिव ने मेरी झोली भर दी। अब मैं यहां भव्य मंदिर बनवाना चाहती हूं।”
स्थानीय सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं ने इस स्थल को धार्मिक धरोहर घोषित कर भव्य मंदिर निर्माण की मांग की है। साथ ही पुरातत्व विभाग से यहां सर्वेक्षण कराने और शिवलिंगों के ऐतिहासिक महत्व को जांचने की अपील भी की गई है।
जगदलपुर का संजय मार्केट अब सिर्फ मंडी नहीं, बल्कि एक जाग्रत आध्यात्मिक केंद्र बन गया है। प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।