Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

हर्रई पेशाब कांड : पीड़ित को जबरन पेशाब पिलाने का मामला…..

हर्रई। हर्रई पेशाब कांड : ट्यूएपानी गांव में अनुसूचित जाति के युवक के साथ मारपीट और जबरन पेशाब पिलाने की शर्मनाक घटना ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एससी/एसटी (अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हर्रई पेशाब कांड : जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक के साथ गांव में कुछ लोगों ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसे जबरन पेशाब पीने पर मजबूर किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

उधर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरमण भलावी ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो पार्टी बड़ा जनआंदोलन करेगी। मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories