Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

RailOne App Launch : अब एक ही ऐप से टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत तक सब कुछ एक साथ….

RailOne App Launch : यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जो अब हर पैसेंजर की हर जरूरत को एक जगह पूरा करेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘रेलवन ऐप’ (RailOne App) को लॉन्च कर दिया है, जिसमें अब रिजर्वेशन, टिकट कैंसलेशन, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, पार्सल ट्रैकिंग, ट्रेन की लाइव स्थिति जैसी दर्जनों सुविधाएं सिर्फ एक क्लिक पर मिलेंगी।

RailOne App Launch : रेलवन ऐप को CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम) के 40वें स्थापना दिवस पर लॉन्च किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि इससे यात्रियों को अलग-अलग पोर्टल और ऐप्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब एक ही प्लेटफॉर्म से तमाम काम संभव होंगे।

क्या-क्या कर सकते हैं रेलवन ऐप में:

  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग और रद्द करना

  • प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना

  • पीएनआर स्टेटस चेक करना

  • कोच पोजिशन और प्लेटफॉर्म की जानकारी

  • पार्सल और मॉलगाड़ी की ट्रैकिंग

  • यात्रा के दौरान शिकायत दर्ज करना

  • लाइव ट्रेन स्टेटस देखना

  • आसान लॉगिन और गेस्ट यूजर विकल्प

रेलवन ऐप से अब यात्रियों को दलालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, न ही लंबी कतार में लगना होगा। इसका सीधा फायदा ग्रामीण और दूर-दराज के यात्रियों को मिलेगा जो तकनीकी झंझटों से बचना चाहते हैं।
रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि रेलवे डिजिटल इंडिया के लक्ष्य की ओर यह सबसे बड़ा कदम है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories