Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Reva News : सरकार का दम तोड़ता विकास : सड़क ना होने से नहीं पहुंची एंबुलेंस महिला ने बिना उपचार तोड़ा दम

Reva News : रीवा। एक ओर जहां प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक विकास की गाथा गा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है। रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौता पंचायत के ग्राम गोहिया में सड़क न होने की वजह से एक महिला की जान चली गई। यह मामला प्रदेश में विकास के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Reva News : ग्राम गोहिया में महज डेढ़ किलोमीटर सड़क न होने के कारण 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी और बीमार महिला सीता सिंह ने उपचार के अभाव में दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि जब उनकी हालत बिगड़ी तो तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन गांव तक पहुंचने का रास्ता नहीं होने से एंबुलेंस रास्ते में ही फंस गई।

Reva News : मृतका के परिजन सुनील सिंह ने बताया कि गांव की स्थिति बेहद खराब है। गांव में करीब 20 घर हैं, लेकिन आज तक यहां कोई पक्की सड़क नहीं बनी। बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं – लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं।

Reva News : घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जब सरकार हर मंच से विकास की बात करती है, तो फिर ऐसी बस्तियां आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित क्यों हैं? सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में किसी की जान चले जाना न सिर्फ प्रशासनिक विफलता है, बल्कि यह ‘विकास’ की जमीनी सच्चाई को भी उजागर करता है।

Reva News : अब बड़ा सवाल यह है कि क्या सरकार इस दर्दनाक हादसे से सबक लेकर गांव की स्थिति सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगी, या फिर यह मामला भी कागजों में दबकर रह जाएगा?

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories