जबलपुर | Jabalpur News : जबलपुर के मझौली थाना अंतर्गत खितौला पड़वार निवासी इंद्र कुमार तिवारी की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इंद्र कुमार ने कुछ समय पहले जबलपुर में चल रही भागवत कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक अनुरुधाचार्य के सामने अपनी शादी को लेकर समस्याएं बताई थीं। इसके कुछ ही समय बाद उनकी हत्या कर दी गई।
Jabalpur News : यह हत्या यूपी के कुशीनगर जिले के कोतवाली हाटा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद के चलते की गई थी। कुशीनगर के एसपी संतोष मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में खुशी तिवारी उर्फ सायबा बानो सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने मिलकर इंद्र कुमार तिवारी को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक हत्या का मकसद संपत्ति पर कब्जा करना था। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।