Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

CG NEWS: मामूली विवाद बना हिंसा की वजह, एक की मौत, दो घायल

CG NEWS: बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक मामूली लेन-देन का विवाद जानलेवा हिंसा में तब्दील हो गया। वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले एक युवक ने गुस्से में आकर अपने पड़ोसियों पर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी। इस सनसनीखेज घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और थाने में आक्रोशित लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान रतनु नेताम के रूप में हुई है। वह अपने दो साथियों मूलचंद शंकर यादव और नरेश निषाद के साथ वर्मा पेट्रोल पंप के पास मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी मालवेंद्र बनर्जी और रतनु के बीच लंबे समय से लेन-देन को लेकर विवाद चला आ रहा था। रविवार रात कहासुनी के बाद मालवेंद्र ने गुस्से में आकर बोलेरो से तीनों पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी और घटनास्थल से फरार हो गया।

CG NEWS: घायलों को तुरंत साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में महिलाओं और स्थानीय लोगों ने साजा थाने का घेराव कर दिया। लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मालवेंद्र बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषी को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

image 2025 06 30T161707.001

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories