Amitabh Jain : रायपुर। छत्तीसगढ़ की नौकरशाही से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भारत सरकार ने सेवा विस्तार दे दिया है। अब वे तीन महीने और इस पद पर बने रहेंगे।
Amitabh Jain :गौरतलब है कि राज्यपाल रामेन डेका द्वारा हाल ही में शाल और श्रीफल देकर उन्हें औपचारिक विदाई दी गई थी, और राज्य सरकार ने भी उनके विदाई समारोह के लिए कैबिनेट बैठक बुला ली थी। लेकिन ऐन मौके पर भारत सरकार के इस फैसले ने सबको चौंका दिया।
Amitabh Jain :बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने अमिताभ जैन को तीन महीने का सेवा विस्तार (एक्सटेंशन) दिया है। राज्य गठन के बाद यह पहली बार है जब किसी मुख्य सचिव को सेवा विस्तार दिया गया है।
Amitabh Jain :अब अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के ऐसे पहले चीफ सिकरेट्री बन गए हैं, जिन्हें कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक्सटेंशन मिला है। इस फैसले को प्रशासनिक अनुभव और स्थिरता बनाए रखने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।