Itarsi News :विनय मालवीय /इटारसी : नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना क्षेत्र में तालिबानी सजा जैसा मामला सामने आया है। ग्राम जावली के पास एक ढाबा संचालक ने युवक को पेड़ से रस्सी से बांधकर होस पाइप से बुरी तरह पीटा। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Itarsi News :पीड़ित युवक पास में खड़े एक अन्य व्यक्ति से लगातार मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन वह मूकदर्शक बना रहा। इस घटना की सूचना माखननगर पुलिस को मिल चुकी है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक कोई भी शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई है और न ही किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की गई है।
Itarsi News :घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ढाबा संचालक का क्षेत्र में इतना खौफ है कि कोई उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
Itarsi News :अब सवाल उठता है कि क्या कानून का डर खत्म हो चुका है? क्या ऐसे तालिबानी तरीके से इंसाफ करने वालों पर प्रशासन सख्त कदम उठाएगा? पुलिस की चुप्पी पर भी अब सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने इस घटना पर संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।