CG NEWS: फकरे आलम /बचेली, बैलाडीला। संयुक्त पंचायत दंतेवाड़ा द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आंदोलन के चौथे दिन एनएमडीसी बचेली और किरंदुल चेकपोस्ट पूरी तरह ठप रहे। खदानों में न उत्पादन हुआ, न डिस्पैच, और रेलवे का संचालन भी बाधित रहा। इससे एनएमडीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
CG NEWS: यह धरना 27 जून से जिला पंचायत सदस्य सोमारू कड़ती के मार्गदर्शन में शुरू किया गया था। प्रमुख मांगों में एल1 और एल2 पदों पर स्थानीय युवाओं की भर्ती, एल2 परीक्षा OMR शीट से कराने, परीक्षा केंद्र दंतेवाड़ा में ही रखने और दोनों परियोजनाओं में समान अवसर देने की बातें शामिल थीं।
CG NEWS: प्रशासन और एनएमडीसी के साथ शुक्रवार को बातचीत विफल रही, हालांकि शनिवार को कुछ सकारात्मक संवाद हुआ, जिसका खुलासा रविवार को होने की संभावना जताई जा रही है। आंदोलन को शनिवार को कांग्रेस का समर्थन मिला, जब पूर्व विधायक देवती कर्मा दल-बल के साथ धरना स्थल पहुंचीं।
CG NEWS: सूत्रों की मानें तो एनएमडीसी प्रबंधन फिलहाल एल1 और एल2 पदों की भर्ती को मौजूदा प्रक्रिया से अलग रखकर अलग से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रहा है। अगर यह समझौता होता है तो आंदोलन समाप्त हो सकता है।
CG NEWS: हालांकि यह भी चर्चा है कि एनएमडीसी इन पदों की भर्ती से बचना चाहती है क्योंकि पूर्व की भर्तियों में आए अनुभव और आंदोलनों से उसे नुकसान हुआ है। साथ ही, एल3 से एल10 तक की भर्तियां मुख्यालय स्तर पर होती हैं और स्थानीय युवाओं को शायद ही कोई जानकारी मिलती है।
CG NEWS: यदि वर्तमान मांगों पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकला, तो युवाओं को केवल अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी और यह भी स्पष्ट नहीं है कि एनएमडीसी भविष्य में एल1 और एल2 पदों पर पुनः भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा या नहीं।