Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

आगरा: मिट्टी की ढाय गिरने से 4 की मौत, दर्जनभर लोग दबे

आगरा: राजस्थान सीमा से सटे आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम दौलतगढ़ में मिट्टी की ढाय (चट्टान जैसी मिट्टी की परत) अचानक ढहने से करीब दर्जनभर लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव में पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही थी। इसी खुदाई के दौरान कुछ ग्रामीण पीली मिट्टी निकालने के लिए गड्ढे में उतरे थे। मिट्टी भरते वक्त अचानक मिट्टी की ढाय भरभराकर गिर गई, जिससे वहां मौजूद लोग मलबे में दब गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी फैल गई।

आगरा:  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से दबे लोगों को बाहर निकाला गया। चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें अनुकूल उर्फ अंकुर, विमला देवी उर्फ बिल्ला, योगेश कुमारी और विनोद कुमारी शामिल हैं। सभी मृतक फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तू के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और हादसे की जांच की जा रही है। घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories