डबरा | Dabra MP News : कमलेश सोनी | 29 जून 2025 मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज FIR को लेकर अब कांग्रेस खुलकर सड़कों पर आने की तैयारी में है। डबरा विधायक सुरेश राजे ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को सख्त तेवर अपनाते हुए प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने एक पीड़ित की आवाज को मंच दिया, न कि कोई अपराध किया, फिर भी उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया।
Dabra MP News :”जब मीडिया वही बात दिखाता है, तो उस पर FIR क्यों नहीं?” – राजे ने सवाल उठाया। उन्होंने साफ किया कि अगर जल्द FIR वापस नहीं ली गई, तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।
दरअसल, 25 जून को ओरछा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीतू पटवारी ने गजराज लोधी मामले को उठाया था, जिसमें कथित रूप से अमानवीय व्यवहार (मानव मल खिलाने) की बात सामने आई थी। लेकिन गजराज लोधी ने अगले ही दिन पलटी मारते हुए पटवारी पर दबाव डालने और प्रलोभन देने के आरोप लगाए, जिसके बाद पटवारी और अन्य के खिलाफ मुगावली थाने में प्रकरण दर्ज हुआ।
विधायक सुरेश राजे ने कहा:
“एक दलित युवक न्याय के लिए घूमता रहा, उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जब मीडिया ने आवाज उठाई, तब नेताओं ने हस्तक्षेप किया। प्रशासन को जवाब देना होगा कि मीडिया की रिपोर्ट पर FIR का आधार बना, तो फिर मीडिया पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं?”
राजे ने चेताया कि कांग्रेस अब इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। अगर प्रशासन अपनी भूमिका से पीछे नहीं हटा, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जवाब देगी।
यह मामला सिर्फ एक FIR का नहीं, बल्कि राजनीतिक अखाड़े में न्याय की परिभाषा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।