Indore News : इंदौर : इंदौर में मानसून की पहली बारिश के साथ ही शहर की कई प्रमुख सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर गड्ढे उभर आए हैं, जिससे आमजन को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बारिश के दौरान ये गड्ढे हादसों को भी न्योता दे रहे हैं।
Indore News : इस मुद्दे पर नगर निगम आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा है कि पेचवर्क संबंधी कार्य लगातार जारी है और इसे प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पहले गिट्टी चूरी की कमी के कारण इस कार्य की शुरुआत 15 दिन की देरी से हुई।
Indore News : लेकिन अब सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है और मरम्मत का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।नगर निगम का दावा है कि बारिश के बीच भी खराब सड़कों की मरम्मत की जा रही है ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के चलते सड़कों की ऊपरी परत उखड़ गई है, जिससे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।