Singrauli News :सिंगरौली :सिंगरौली जिले के खुटार चौकी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक और जिंदगी छीन ली। 26 वर्षीय गर्भवती महिला गुड्डी रावत की मौत इलाज के दौरान हो गई। परिजनों का आरोप है कि अमित क्लिनिक नामक निजी क्लिनिक में इलाज के नाम पर महिला को गलत इंजेक्शन और दवाइयां दी गईं, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ी और बाद में मौत हो गई।
Singrauli News :घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा गया। मृतका के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक, गली-मोहल्लों और चौक-चौराहों पर झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी प्रमाण या मेडिकल डिग्री के खुलेआम क्लीनिक चला रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन और स्वास्थ्य अमला इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
Singrauli News :गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जिले में कई लोगों की मौत झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा किए गए गलत इलाज के कारण हो चुकी है। फिर भी इन फर्जी क्लीनिकों पर रोक नहीं लग पाई है। इस घटना के बाद खुटार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। यदि समय रहते फर्जी क्लिनिकों पर लगाम कसी जाती, तो शायद आज एक महिला की जान बचाई जा सकती थी।