MP News: मध्यप्रदेश में इंदौर-देवास के बीच स्थित नेशनल हाईवे एक बार फिर जाम के संकट में घिर गया है। गुरुवार सुबह से ही इस हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, जिसमें हजारों वाहन फंसे हुए हैं। सैकड़ों लोग गर्मी, धूल और धक्कों के बीच बेहाल हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है।
MP News: गौरतलब है कि एक दिन पहले भी इसी स्थान पर भारी जाम लगा था, जिसमें समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है, लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार विभागों की सुस्ती अब भी वैसी की वैसी बनी हुई है। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का कहना है कि बायपास और हाईवे पर अधूरे निर्माण कार्य ओवरलोडेड भारी वाहनों की भरमार ट्रैफिक कंट्रोल के नाम पर जीरो मैनेजमेंट और स्थायी वैकल्पिक मार्गों की कमी – यही जाम की मुख्य वजहें हैं।
लंबे समय से इस मार्ग पर नियमित रूप से ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन ने स्थायी समाधान निकालने की कोशिश नहीं की। जाम में फंसे एक यात्री ने कहा: “हर बार यही होता है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। एम्बुलेंस तक जाम में अटक जाती है। प्रशासन को कब होश आएगा?”