रायपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 34 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) सहित मेडिकल अधिकारियों का थोकबंद तबादला आदेश जारी किया है। जारी सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है, वहीं कुछ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ किया गया है। सचिवालय में तैनात कुछ अधिकारियों को भी उनके मूल विभागों में लौटाया गया है।
CG Breaking : इस फेरबदल में डॉ. शीला शाहा को मुंगेली जिले की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है। माना जा रहा है कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और प्रशासनिक संतुलन को ध्यान में रखकर उठाया गया है। पूरा आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी किया गया। इससे पहले भी स्वास्थ्य महकमे में लगातार बदलाव किए जाते रहे हैं।