Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Burhanpur News : लाखों की सड़क एक साल में गायब, गांव में मिट्टी और गड्ढों के सिवा कुछ नहीं….

बुरहानपुर। Burhanpur News : जिले के पातोंडा ग्राम पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल भोलाना गांव में 17 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क एक साल के भीतर ही पूरी तरह गायब हो गई है। अब यहां केवल मिट्टी और गहरे गड्ढे बचे हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बरसात के मौसम में।

Burhanpur News :  स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यह सड़क लोकतांत्रिक विभाग द्वारा बनाई गई थी, न कि पंचायत द्वारा। गांव के सरपंच फिरोज ताड़ी ने भी पुष्टि की कि निर्माण कार्य पंचायत स्तर पर नहीं हुआ था।

इस पूरे मामले में खुलेआम भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है। जब इस संबंध में जिला पंचायत की सीईओ लता शरणागत से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामला अब उनके संज्ञान में लाया गया है और वे जल्द ही इसकी जांच करवाएंगी।

एक वर्ष में सड़क का इस तरह गायब हो जाना न सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि यह जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत की ओर भी इशारा करता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG NEWS: ग्राम सासाहोली में माता पहुंचनी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

अजय नेताम, तिल्दा नेवरा। ग्राम सासाहोली में गुरुवार को...

Related Articles

Popular Categories