Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Bharatmala Project : भारतमाला परियोजना पर बड़ा एक्शन, पूर्व तहसीलदार और पटवारी पर FIR दर्ज….

बिलासपुर। Bharatmala Project : भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ियों का मामला अब प्रशासनिक कार्रवाई की ओर बढ़ गया है। बिलासपुर-उरगा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 130A) के लिए ग्राम ढेंका में हुए भू-अर्जन में अनियमितताओं की पुष्टि के बाद तत्कालीन तहसीलदार डीके उईके और पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Bharatmala Project : जिला स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट में सामने आया कि मुआवजा वितरण में गंभीर हेराफेरी की गई। इस रिपोर्ट के आधार पर वर्तमान तहसीलदार राहुल शर्मा ने तोरवा थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग) और 34 (साझा आपराधिक इरादा) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

बता दें कि भारतमाला परियोजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत देशभर में हाईवे नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है। लेकिन इस योजना के नाम पर छत्तीसगढ़ में लगातार भ्रष्टाचार की खबरें सामने आ रही हैं। बिलासपुर में हुई यह कार्रवाई आने वाले समय में अन्य जिलों में भी जांच का रास्ता खोल सकती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories