उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आज की सुबह भी भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रही। बुधवार की भोर में बाबा महाकाल की भस्म आरती का आयोजन विधिपूर्वक किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रत्यक्ष रूप से और लाखों भक्तों ने लाइव दर्शन के माध्यम से भागीदारी की।
तड़के चार बजे महाकाल का पारंपरिक श्रृंगार किया गया, जिसमें बाबा को गुलाल, चंदन, फूलों की माला और पंचरंगी वस्त्रों से सजाया गया। इसके बाद आरंभ हुई अद्भुत भस्म आरती — जो महाकाल की विशिष्ट पहचान है। जलती हुई भस्म से जब आरती की गई, तो मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।

आरती के तुरंत बाद हुए सिंगार दर्शन में भक्तों ने बाबा को दिव्य रूप में सजाया हुआ देखा। मंदिर प्रबंधन द्वारा इस पूरे क्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया और यूट्यूब पर किया गया, जिसे देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने देखा।
महाकाल मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा और अनुशासन को लेकर चाकचौबंद इंतजाम किए थे। श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां आकर आत्मा को सच्चा शांति और शिव-साक्षात्कार का अनुभव होता है।