Salasar Balaji Aarti : सालासर (राजस्थान)। 26 जून 2025 की सुबह सालासर बालाजी धाम भक्ति, श्रृंगार और आरती की अनोखी छटा से जगमगा उठा। सुबह-सवेरे मंदिर के पट खुलते ही हनुमान भक्तों की लंबी कतारें दर्शन के लिए उमड़ पड़ीं। इस विशेष दिन बालाजी को चंदन, फूलों की माला और विशेष वस्त्रों से अलंकृत किया गया।
Salasar Balaji Aarti : भोर की आरती के साथ पूरे परिसर में ‘जय श्री बालाजी’ के जयकारों की गूंज सुनाई दी। पुजारियों ने पारंपरिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा संपन्न करवाई। भक्तों ने नारियल, चोला और मिठाई चढ़ाकर अपने मनोकामना के लिए प्रार्थना की।
गुरुवार के शुभ योग में की गई इस पूजा को लेकर मान्यता है कि इस दिन श्री बालाजी की कृपा विशेष रूप से फलदायी होती है। श्रद्धालुओं ने कहा कि यहां आकर हर बार एक नया आत्मिक अनुभव होता है, जो शब्दों में नहीं समाता।
मंदिर समिति द्वारा दर्शन व्यवस्था और भंडारे की समुचित व्यवस्था की गई थी। स्थानीय लोग व दूरदराज से आए श्रद्धालु सभी इस आध्यात्मिक वातावरण में लीन दिखे।