CG Corona Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार, 25 जून को प्रदेश में कोविड-19 के 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर से 5, बिलासपुर से 3, महासमुंद से 1 और सरगुजा से 2 मरीज शामिल हैं। नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 53 रह गई है।
CG Corona Update :अच्छी खबर यह है कि अब तक कुल 135 मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 43 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं, जबकि 8 मरीज सामान्य वार्ड में भर्ती हैं और 2 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
CG Corona Update : स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क का नियमित उपयोग करें, अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूर करें।