Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

MP NEWS : एसडीएम लहार ने किया मिहोना तहसील का औचक निरीक्षण,शिकायत में मिला शासकीय जमीन को निजी परिवर्तित करने का मामला

MP NEWS : भिंड /मनीष ऋषीश्वर लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने तहसील मिहोना के न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की जिसमें इंद्राज दुरुस्ती में मिले 2 साल पुराने 34 प्रकरण कुल 112 प्रकरणों की समीक्षा कर 15 दिवस में तत्काल मौके पर ही संबंधित समस्त पटवारियों को बुलाकर फाइलों को प्रदाय किया गया एवं रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए,अन्य राजस्व प्रकरणों की भी एसडीएम ने समीक्षा करते हुए तहसीलदार रूप में गुप्ता को निर्देशित किया और कहा प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करें, लगभग 3 घंटे एसडीएम विजय सिंह यादव ने मिहोना तहसील में विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की जिनमें मुख्य रूप से नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन, भूमि बटाकन, निजी एवं शासकीय भूमियों पर कब्जे संबंधी प्रकरणों को तुरंत एवं प्रभावी निराकरण के निर्देश तहसीलदार मिहोना को दिए…

MP NEWS : बिना सक्षम आदेश के शासकीय भूमि को निजी स्वत्व में अंतरित करने का मामला पकड़ा

MP NEWS : एसडीएम के द्वारा विभिन्न प्रकरणों की जांच करते समय एक ग्राम मटियावली बुजुर्ग का मामला सामने आया जहां पर तात्कालिक पटवारी के द्वारा पट्टों से प्राप्त भूमि जो भू राजस्व संहिता के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर के द्वारा ही अहस्तांतरणीय है और भूमि स्वामी स्वत्व में दर्ज कराई जा सकती है परंतु प्रथम दृष्टया जांच में मामला सामने आया कि जहां पट्टेदारों की भूमियो को बिना सक्षम आदेश के तात्कालिक पटवारी के द्वारा अहस्तांतरणीय शब्द हटाकर भूमि स्वामी बना दिया गया जो भू राजस्व संहिता के प्रावधानों का सीधा उल्लंघन किया है एसडीम ने दल गठन कर बारीकी से जांच करने के निर्देश तहसीलदार मिहोना को दिए हैं | जांच उपरांत यदि मामला सही पाया जाता है तो तात्कालिक पटवारी के विरुद्ध प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी।

MP NEWS : कार्य मे लापरवाही बरतने पर पटवारी किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

MP NEWS : विभिन्न पटवारीयों के कार्यों की समीक्षा के दौरान अचलपुरा में पदस्थ पटवारी मुन्ना लाल बाथम की राजस्व कार्यो में गंभीर लापरवाही देखने को मिली जहां बिना किसी सक्षम आदेश के पटवारी के द्वारा मनमानी करते हुए विभिन्न प्रकार के अमल स्वयं के द्वारा ही खसरे में किए गए हैं उक्त गंभीर अनियमितता को देखते हुए एसडीएम लहार के द्वारा तत्काल प्रभाव से पटवारी को निलंबित कर दिया गया है एवं जांच प्रतिवेदन तहसीलदार को 10 दिन में भेजने के निर्देश दिए हैं..

MP NEWS : लोक सेवा केंद्र का किया निरीक्षण

MP NEWS : एसडीएम के द्वारा लोक सेवा केंद्र मिहोना का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखी गई व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई.. सभी कर्मचारी उपस्थित मिले रजिस्टरों का संधारण भी बेहतर पाया गया।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories