MP NEWS: भोपाल : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मूंग और उड़द की खरीदी को लेकर अहम निर्णय लिया। बैठक में शिवराज ने प्रदेश में किसानों से मूंग और उड़द की खरीदी को मंजूरी दी।
MP NEWS: बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 1,23,220 मीट्रिक टन उड़द की खरीदी की जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत ₹911.83 करोड़ है। वहीं 3,51,088 मीट्रिक टन मूंग खरीदी की भी स्वीकृति दी गई है।
MP NEWS: शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ईमानदारी से होनी चाहिए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए खरीदी केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
MP NEWS: उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश की खरीदी व्यवस्था पारदर्शिता और सुव्यवस्थित प्रक्रिया के लिए जानी जाती है, और यह परंपरा आगे भी कायम रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को तिथि के अनुसार खरीदी के लिए बुलाया जाए, ताकि भीड़ न हो और प्रत्येक किसान को उसकी उपज का पूरा लाभ मिल सके।