Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Top 10 News Today 23 June 2025 : निशाने पर आज : अमित शाह ने की शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे के परिवार से मुलाकात, छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल, महिला कांग्रेस के WhatsApp ग्रुप में अश्लील कंटेंट से मचा बवाल, अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें…..

Top 10 News Today 23 June 2025 : 23 जून 2025 की टॉप 10 बड़ी खबरों में छत्तीसगढ़ से लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति तक की हलचल शामिल है। अमित शाह की संवेदना भेंट से लेकर व्हाट्सऐप विवाद और प्रशासनिक फेरबदल तक, जानिए आज की बड़ी ख़बरें 

1 . अमित शाह ने नवा रायपुर में शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे के परिवार से की मुलाकात….

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नवा रायपुर में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से मिलकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गिरिपुंजे नक्सल प्रभावित सुकमा में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए थे। इस दौरान अमित शाह ने उनके परिवार को सांत्वना दी और कहा कि राष्ट्र उनके पराक्रम को सदैव याद रखेगा।

2 . Breaking News : छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 28 अधिकारियों का तबादला

रायपुर। Breaking News : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने 23 जून 2025 को प्रशासनिक सुगमता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से 28 आयुक्तीय स्तरीय अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

3 . Gwalior News : महिला कांग्रेस के WhatsApp ग्रुप में अश्लील कंटेंट से मचा बवाल….

ग्वालियर।Gwalior News : महिला कांग्रेस के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब “सेक्सी रिया” नाम से एक अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट कर दिए गए। यह पोस्ट सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर वायरल हुआ, जिसके बाद ग्रुप के सदस्यों में नाराजगी और हैरानी दोनों देखने को मिली। बताया गया है कि जिस नंबर से यह आपत्तिजनक सामग्री साझा की गई, वह किसी जहीर खान नामक व्यक्ति का है। पोस्ट सामने आते ही महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मीनू परिहार, जो कि ग्रुप की एडमिन भी हैं, ने तुरंत वह पोस्ट डिलीट कर दी और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

4 . भाषण नहीं, ज़मीनी कार्रवाई जरूरी : सचिन पायलट

रायपुर। Sachin Pilot CG Visit : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर रविवार को रायपुर पहुंचे। संगठन और आगामी रणनीतियों के लिहाज़ से उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर निशाना साधा और कहा कि “सिर्फ भाषणों से नहीं, ज़मीनी स्तर पर ठोस काम से फर्क पड़ेगा।”

5 . अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत

रायपुर। Chhattisgarh Politics : अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से भारत के छह राज्यों, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है, को लेकर जारी ट्रैवल एडवाइजरी के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है, वहीं भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर ‘विदेशी एजेंडे’ का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए सवाल किया, “क्या यही है अमृतकाल? प्रधानमंत्री की दोस्ती का यह सिला है कि अमेरिका अपने नागरिकों को छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में न आने की सलाह दे रहा है।” उन्होंने इस चेतावनी को मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता बताया। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी तीखे शब्दों में लिखा कि “महिलाओं को अकेले यात्रा न करने की सलाह भारत के लिए शर्मनाक है। यह बेटी बचाओ जैसे नारों की हकीकत और भाजपा सरकार की असफलताओं का आईना है।” उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से कानून-व्यवस्था की जमीनी समीक्षा करने की अपील की।

6 . West Bengal : पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, 4 BJP विधायक निलंबित……

कोलकाता। West Bengal : पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीपक बर्मन, शंकर घोष, अग्निमित्र पॉल और मनोज ओरांव के विरोध प्रदर्शन में फिर से बवाल हुआ। चर्चा के दौरान टीएमसी के साथ विवाद बढ़ने पर स्पीकर बिमल बनर्जी ने इन चारों को पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया।

7 . शिवनाथ पुल से नदी में गिरी कार, बैंक कर्मचारी की मौके पर मौत

बेमेतरा। CG Road Accident : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवनाथ नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी अमित बघेल के रूप में हुई है, जो बेमेतरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे अमित कार से किसी निजी कार्य से निकले थे। जैसे ही वह शिवनाथ नदी के पुल के पास पहुंचे, उनकी कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई।

8 . लखनऊ-दिल्ली के यात्रियों को झटका, एअर इंडिया की दो उड़ानें 25 दिनों के लिए रद्द….

लखनऊ/दिल्ली। Air India Flight Cancelled : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने-जाने वाली एअर इंडिया की दो नियमित उड़ानों को 25 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन ने इसे ‘ऑपरेशनल कारण’ बताते हुए 21 जून से 15 जुलाई तक के लिए उड़ानें निरस्त करने की पुष्टि की है। रद्द की गई उड़ानों में AI 2460 शामिल है, जो दिल्ली से रात 8:55 बजे उड़ान भरकर रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचती थी। वहीं वापसी में AI 2461 लखनऊ से रात 10:55 बजे रवाना होकर रात 12:20 बजे दिल्ली पहुंचती थी। इन दोनों उड़ानों की रद्दीकरण से रोज़ सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।

9 . झाड़-फूंक और तंत्र विद्या के नाम पर 40 लाख की ठगी….

भोपाल। Bhopal Fraud News : राजधानी में एक चौंकाने वाला तंत्र-मंत्र ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें झाड़-फूंक और तांत्रिक पूजा के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी की गई। मुख्य आरोपी अंकित सिंह ने एक महिला को उसके माता-पिता और भाई की मौत का भय दिखाकर लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड अंकित सिंह को अशोका गार्डन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को तांत्रिक बताता था और बीमारी से बचाने के लिए पूजा कराने का झांसा देता था।

10 . MP Big News : भाजपा विधायक प्रियंका पैची का गुना SP पर बड़ा आरोप…..

गुना/चाचौड़ा। MP Big News : चाचौड़ा से भाजपा विधायक प्रियंका पैची ने गुना एसपी अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना और जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में 29 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक आधिकारिक पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि चाचौड़ा क्षेत्र के थानों में बिना प्रभारी मंत्री या स्थानीय जनप्रतिनिधियों से राय लिए तबादले किए जा रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों के सम्मान के खिलाफ बताते हुए मुख्यमंत्री से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories