CG NEWS :रोशन सेन /माकड़ी – विकासखंड माकड़ी के अमरावती परिक्षेत्र अंतर्गत लगातार परिक्षेत्र के वन अमले एवं वनमण्डल स्तरीय उड़नदस्ता के द्वारा बारिश के मौसम में होने वाले अवैध अतिक्रमण एवं अवैध कटाई की रोकथाम के लिए परिक्षेत्र के वन खंडों में सतत् भ्रमण किया जा रहा है एवं अवैध अतिक्रमण और कटाई करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । अतिक्रमण और अवैध कटाई के संबंध में वन विभाग द्वारा वन प्रबंधन समिति के माध्यम से ग्रामों में बैठक का आयोजन कर सभी को अतिक्रमण और कटाई से जलवायु पर पढ़ने वाले नकारात्मक प्रभावो की जानकारी दी जा रही है एवं अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कारवाही की जाएगी यह अवगत कराया जा रहा है।
CG NEWS :बारिश का मौसम चालू होने के समय कई जगहों पर अक्सर ये देखा जाता था कि वन क्षेत्रों में अतिक्रमण कर फसल लगाने के मामले ज्यादा बढ़ जाते हैं और इस वर्ष इसी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वन अमला सक्रिय है। विगत कई दिनों से वन अमला वन प्रबंधन समिति के सहयोग से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर रहा है। दिनांक 17/06/25 को परिक्षेत्र के बेलगांव परिसर में गस्त के दौरान संजय पिता महादेव के विरुद्ध अवैध कटाई हेतु वन अपराध प्रकरण क्रमांक 21106/09 दर्ज किया गया है.
CG NEWS :इसी दिनांक अमरावती परिसर में गस्त के दौरान सोमा पिता कमलू के विरुद्ध अवैध अतिक्रमण हेतु वन अपराध प्रकरण क्रमांक 21181/10 दर्ज कर विधिवत कार्यवाही प्रारंभ की गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी वन प्रबंधन समिति/ग्राम पंचायत से निवेदन किया है कि वन क्षेत्रों में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध ग्राम स्तर से कार्यवाही प्रस्तावित कर वन विभाग को सूचना दी जाए एवं ग्राम सभा में सभी को यह अवगत कराया जाए कि संविधान के मौलिक कर्तव्यों में यह उल्लेखित है कि वनों एवं वन्य प्राणियों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।