Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Road Accident: रायपुर से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार कार पुल से गिरी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Road Accident: छत्तीसगढ़ के सिमगा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब रायपुर से जबलपुर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं, गोताखोरों की टीम यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि कहीं कोई अन्य व्यक्ति पानी में न डूबा हो।

Road Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि कार में कुल कितने लोग सवार थे, इसकी पुष्टि रेस्क्यू ऑपरेशन के पूरा होने के बाद ही हो सकेगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories