Iran attacks Israel : तेहरान/तेल अवीव। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर हमले का फुटेज है। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने रविवार सुबह भारतीय समयानुसार 4:30 बजे ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों—फोर्डो, नतांज और इस्फहान—पर हवाई हमला किया है।
Iran attacks Israel : हमले के करीब तीन घंटे बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश को संबोधित करते हुए दावा किया कि ईरान की प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है। ट्रम्प ने कहा कि फोर्डो साइट पर बमों की एक पूरी खेप गिराई गई है और ईरान को अब शांति की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए, वरना अगला हमला और भी बड़ा होगा।
Iran attacks Israel : इस हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं। IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स) के अनुसार, उन्होंने इजराइल के 14 महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हाइफा और तेल अवीव में सैन्य और आवासीय क्षेत्रों पर मिसाइलें गिरीं, जिसमें अब तक 86 लोगों के घायल होने की सूचना है।
Iran attacks Israel : इस बीच, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की, जो करीब 45 मिनट चली। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता को लेकर चर्चा की। व्हाइट हाउस की ओर से जारी तस्वीरों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को सिचुएशन रूम में अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिखाया गया है। इस दौरान अमेरिकी सेना की स्थिति और अगली रणनीति पर चर्चा हुई।
Iran attacks Israel : ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष का आज दसवां दिन है। ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में 13 जून से अब तक 657 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 430 मौतों और 3,500 घायलों की पुष्टि की है। इजराइल में 24 लोगों की मौत और 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
Iran attacks Israel : ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने अमेरिका पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका सिर्फ ताकत और धमकी की भाषा समझता है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इशारे पर हमला कर न केवल ईरान बल्कि अपने देश के लोगों के साथ भी विश्वासघात किया है।
Iran attacks Israel : अराकची ने यह भी जानकारी दी कि वह रूस रवाना हो रहे हैं और वहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। उन्होंने रूस को ईरान का रणनीतिक साझेदार बताते हुए कहा कि दोनों देश लगातार आपसी सलाह-मशविरा कर निर्णय लेते हैं।
Iran attacks Israel : हमले के बाद सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट को नुकसान पहुंचा है, जो एक पहाड़ के अंदर स्थित है। वहीं, ईरान ने हमले से पहले फोर्डो में मौजूद अधिकांश यूरेनियम को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया था, हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई कि उसे कहां ले जाया गया।
Iran attacks Israel : हमले के बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन डीसी जैसे प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, हालांकि फिलहाल किसी सीधा खतरे की पुष्टि नहीं हुई है।
Iran attacks Israel : अराकची ने कहा कि मौजूदा हालात में कूटनीति की कोई गुंजाइश नहीं बची है और यह समय शांति की अपील नहीं, बल्कि स्पष्ट रणनीति अपनाने का है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब बातचीत उन्होंने कभी छोड़ी ही नहीं, तो ईरान को “बातचीत के रास्ते पर लौटने” की उम्मीद यूरोप कैसे कर सकता है।