Indore crime news : इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुई चेन लूट की वारदात ने न सिर्फ लूटेरों की हिम्मत, बल्कि पुलिस की लापरवाही को भी उजागर कर दिया। लूट का शिकार हुई महिला को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दो दिन तक थाने के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं की। हैरानी की बात यह है कि एफआईआर दर्ज होते ही कुछ ही घंटों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना सोमवार शाम की है, जब साठ फीट रोड पर दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली थी।
Indore crime news : पीड़िता तुरंत परिजनों के साथ एरोड्रम थाने पहुंची, मगर पुलिस ने केवल आवेदन लेकर उसे लौटा दिया। महिला लगातार दो दिनों तक शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंचती रही, पर सुनवाई नहीं हुई।
अंततः वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों — शुभम, साहिल और निखिल — को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि शुभम और साहिल ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जबकि उन्होंने लूटी हुई चेन निखिल को बेच दी थी। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है।
Indore crime news : जहां एक ओर पुलिस की तेज कार्रवाई ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, वहीं दूसरी ओर, एक पीड़िता का दो दिन तक न्याय के लिए भटकना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                