लखनऊ। UP Aam Mahotsav : राजधानी में आयोजित आम महोत्सव का समापन उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया, जब स्टॉल्स पर रखे आमों को लूटने के लिए लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई। प्रदर्शनी में रखे दर्जनों किस्मों के आम चंद मिनटों में लोगों ने अपने थैलों, दुपट्टों और झोलों में भर लिए। जिसे जो हाथ लगा, वो लेकर भाग निकला।
UP Aam Mahotsav : रविवार को आम महोत्सव के आखिरी दिन भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी बीच जब आयोजकों ने मंच से “पुरस्कार वितरण” की घोषणा की, तो भीड़ ने उसे “आम वितरण” समझ लिया और अचानक ही सभी स्टॉल्स पर टूट पड़ी। देखते ही देखते आमों की खुली लूट शुरू हो गई और आयोजक मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रह गए।
सोशल मीडिया पर लूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग स्टॉल्स से आम उठाते, झोले में भरते और हड़बड़ाते हुए भागते नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना पर आयोजकों ने हैरानी जताई है और कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
View this post on Instagram
>गौरतलब है कि 4 जुलाई को इस आम महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। उद्घाटन समारोह में कवि कुमार विश्वास और भोजपुरी गायक-एक्टर पवन सिंह जैसे चर्चित नाम भी शामिल हुए थे।