ujjain News :राजेश व्यास/ उज्जैन। उज्जैन में श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवभक्ति की विशेष छटा देखने को मिली। महाकालेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु देर रात से ही कतारों में लगकर बाबा महाकाल के दर्शन का इंतजार करते नजर आए। रात्रि ढाई बजे मंदिर के पट खोले गए और ठीक तीन बजे बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती शुरू हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
ujjain News : भस्मारती से पहले भगवान महाकाल का महापंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस शामिल थे। इसके बाद भांग और चंदन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया और उन्हें वस्त्र धारण कराए गए। तत्पश्चात बाबा को भस्म अर्पित की गई और झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़ों व शंखनाद के साथ भस्मारती का आयोजन हुआ। इस अद्वितीय दृश्य को देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे थे।
ujjain News :श्रावण और भादो माह के प्रत्येक सोमवार को महाकाल की सवारी निकलने की परंपरा भी निभाई जाती है। इसी क्रम में आज शाम को बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मान्यता है कि भगवान महाकाल सवारी के रूप में नगर भ्रमण कर अपनी प्रजा का हालचाल लेते हैं। बाबा की सवारी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु सड़कों के किनारे घंटों इंतजार करते हैं और एक झलक पाने को स्वयं को धन्य मानते हैं। महाकाल के दरबार में आज दिनभर आस्था, श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना हुआ है।