Top 5 Breaking News :
1. सीएम मोहन यादव कल से विदेश दौरे पर, निवेश को लेकर होगी उद्योगपतियों से 121 मुलाकातें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई से 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होंगे। कल वे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे। तीन दिन दुबई और फिर तीन दिन स्पेन में रहकर उद्योगपतियों से निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। उनके साथ 10 वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे।
2. इंदौर में आज “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025”, सीएम करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “सिटीज ऑफ टुमॉरो” ग्रोथ कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में होटल, रियल एस्टेट, टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों से संवाद होगा। सीएम दोपहर 1:30 बजे एग्जिबिशन का अवलोकन करेंगे।
3. भोपाल की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में आज बिजली कटौती, सुबह 8 से शाम 4 बजे तक प्रभावित रहेगा आपूर्ति
विभागीय कार्यों के चलते राजधानी की ओम नगर, बैरागढ़ रोड, आरके रेजीडेंसी, सेवा सदन सहित 20 से अधिक इलाकों में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। कटौती दो चरणों में होगी – सुबह 8 से 10 और फिर 10 से 4 बजे तक।
4. EOW को नहीं मिल रहे स्टाफ, मुख्यालय ने जारी किया आवेदन का आदेश
भोपाल स्थित आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को स्टाफ की कमी झेलनी पड़ रही है। मुख्यालय ने निरीक्षक, आरक्षक, प्रधान आरक्षक आदि पदों के लिए अधिकारियों से आवेदन मंगाए हैं। पात्रता में साफ-सुथरी छवि और तीन वर्षों तक पदोन्नति की संभावना नहीं होना अनिवार्य है।
5. पीएम स्वनिधि योजना में 19 हजार से ज्यादा प्रकरण लंबित, बैंक प्रबंधकों को नोटिस
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पीएम स्वनिधि योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई है। प्रदेश में 19,000 से अधिक प्रकरण लंबित हैं। संबंधित बैंक अधिकारियों को 15 दिन में समाधान करने और नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए हैं।