Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

TOP 10 News Today 18 July 2025 : निशाने पर आज : ईडी की दबिश से गूंजा छत्तीसगढ़ विधानसभा भूपेश बघेल के बेटे की हिरासत पर बवाल 5 दिन की रिमांड, कोरबा होटल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म की कोशिश, Operation Monsoon : नारायणपुर में मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर, रोजगार की मांग को लेकर भू-विस्थापित महिलाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन, कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान…समेत देश दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें

1 . ईडी की दबिश से गूंजा छत्तीसगढ़ विधानसभा भूपेश बघेल के बेटे की हिरासत पर बवाल 

रायपुर। CG Big News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को सियासी पारा उस समय चढ़ गया जब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर दबिश और उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई। जैसे ही मामला सदन में उठा, कांग्रेस विधायकों ने तीखा विरोध दर्ज कराया और पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, “यह सीधे-सीधे राजनीतिक दबाव का परिणाम है। आज भूपेश बघेल के बेटे का जन्मदिन है और इसी दिन उसे ईडी उठा लेती है। यह केंद्र सरकार के इशारे पर किया जा रहा दमन है।”विरोध स्वरूप कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया और नेता प्रतिपक्ष महंत के कक्ष में आपातकालीन बैठक बुलाई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हुए। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने चैतन्य बघेल को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजने की अनुमति दे दी है। ईडी ने पूछताछ के लिए अतिरिक्त समय की मांग करते हुए कहा कि मामले से जुड़े और तथ्य सामने लाए जाने हैं, जिसके आधार पर रिमांड दी गई।

2 . कोरबा होटल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म की कोशिश

कोरबा। Korba News : छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा में आधी रात एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात एसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित एक निजी होटल ‘टॉप इन टाउन’ में घटी, जहां मेडिकल ट्रेनिंग पर आई महिला डॉक्टर ठहरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सफाईकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है

3 . Operation Monsoon : नारायणपुर में मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर — जंगलों में घेराबंदी तेज

Operation Monsoon : नारायणपुर : राज्य में नक्सल उन्मूलन को लेकर सुरक्षा बलों की मुहिम लगातार तेज हो रही है। अबूझमाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में चलाए जा रहे ऑपरेशन मानसून के तहत नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार घेराबंदी जारी है और ऑपरेशन का दायरा महाराष्ट्र बॉर्डर तक फैला हुआ है।

4 . रोजगार की मांग को लेकर भू-विस्थापित महिलाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन….

कोरबा। Korba News : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भू-विस्थापन की पीड़ा अब अर्धनग्न प्रदर्शन की शक्ल ले चुकी है। कुसमुंडा स्थित एसईसीएल (SECL) के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बड़ी संख्या में महिलाओं ने कपड़े उतारकर कार्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।ये सभी महिलाएं वे भू-विस्थापित हैं, जिनकी जमीनें एसईसीएल की कोल परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थीं, लेकिन बदले में रोजगार आज तक नहीं मिला। आंदोलन कर रही महिलाओं का आरोप है कि वर्षों से वे केवल आश्वासन ही सुनती आ रही हैं। हर बार उनके प्रदर्शन को दबाने के लिए प्रशासनिक सख्ती की गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले जब उन्होंने खदान स्तर पर हड़ताल की थी, तब कंपनी प्रबंधन ने करीब 20 से ज्यादा लोगों को—including महिलाएं और बच्चे—जेल भेज दिया था।

5 . छत्तीसगढ़ भारतमाला मुआवजा घोटाला : कोर्ट से 4 आरोपियों को जमानत…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ भारतमाला मुआवजा घोटाला : छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित भारतमाला परियोजना के मुआवजा घोटाले में फंसे चार आरोपियों — हरमीत खनूजा, विजय जैन, उमा तिवारी और केदार तिवारी — को बिलासपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की एकल पीठ ने सभी को नियमित जमानत दे दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह कोई अंतरिम राहत नहीं, बल्कि कानूनी अधिकारों के तहत दी गई जमानत है।

6 . भूपेश बघेल के बेटे की पेशी पर सियासी संग्राम, कांग्रेस विधायक उतरे मैदान में….

रायपुर। Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई ने सियासी भूचाल ला दिया है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास में छापा मारा और उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया। चैतन्य को रायपुर स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने विधानसभा की कार्यवाही से बहिर्गमन कर विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि अडानी के खिलाफ आवाज उठाने पर ईडी का हथियार विपक्ष को डराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम ना डरेंगे, ना दबेंगे, ना झुकेंगे और ना टूटेंगे।” उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार को राजनीतिक टारगेट बनाया जा रहा है।

7 . Singrauli Crime : प्रेमी युगल ने बिजली टावर पर लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। Singrauli Crime :  जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक और युवती के शव बिजली के टावर पर फांसी के फंदे से लटके मिले। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनों ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही बरगवां पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आत्मघाती कदम के पीछे कारण क्या था।

8 . Indigo Airlines : भोपाल से रायपुर और बेंगलुरु के लिए डेली फ्लाइट्स की तैयारी, जल्द होगी शुरू

भोपाल। Indigo Airlines : हवाई यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। अब भोपाल से रायपुर और बेंगलुरु के लिए दैनिक उड़ानों की सुविधा मिल सकती है। यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने दोनों रूट्स पर फ्लाइट्स को डेली करने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल भोपाल से बेंगलुरु के लिए सप्ताह में चार दिन और रायपुर के लिए तीन दिन उड़ानें संचालित हो रही हैं। खासतौर पर भोपाल-रायपुर रूट पर यात्रियों ने डेली फ्लाइट की मांग को लेकर कई बार पत्राचार किया था। सूत्रों के मुताबिक, आगामी विंटर शेड्यूल में भोपाल से उड़ानों की कुल संख्या 60 तक पहुंच सकती है। यह न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधा देगा, बल्कि राजधानी की व्यापारिक और पर्यटन गतिविधियों को भी नई उड़ान देगा।

9 . UPSC : छत्तीसगढ़ की बेटी श्वेता शर्मा बनीं भारतीय सूचना सेवा अधिकारी, पहले ही प्रयास में UPSC में रच दिया इतिहास!

UPSC : रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बेटी श्वेता शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है। श्वेता का चयन भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service – IIS) में हुआ है, जो भारत सरकार की एक विशिष्ट सिविल सेवा है। श्वेता ने अपनी स्कूली शिक्षा गुरुकुल स्कूल, रायपुर से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने महंत लक्ष्मीनारायण कॉलेज से स्नातक और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जनसंचार में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान ही वे 2012 से दूरदर्शन में एंकरिंग और कई मीडिया संस्थानों से जुड़ी रहीं

10 . BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान

BIG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी उस समय हुई जब ईडी की टीम ने सुबह छह बजे उनके भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की। कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी है। इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” करार देते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। अब 22 जुलाई को शाम 4 बजे चैतन्य को फिर से विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान ईडी उनसे घोटाले से जुड़े दस्तावेज़ों, लेन-देन और कथित अवैध लाभ से संबंधित पूछताछ करेगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories