Tikamgarh News : टीकमगढ़ /संतोष कुशवाहा : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के इम्लाना गांव से क्रूरता और अमानवीयता की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें गांव के पशुधन उनके खेतों को ना उजाड़ दे, उससें बचने के लिये ग्रामीणों ने गांव की एक दर्जन गायों को एक ऐसे भवन में आज से 2 माह पूर्व बंद कर दिया था, जो खंडहर में तब्दील हो चुका था, ये भवन गांव से बाहर एक निर्जन स्थान पर स्थित है, जहां भूख और प्यास से तड़प तड़प कर इन गायों की मौत हो गई.
Tikamgarh News : इस पूरे मामले में दुष्टता और अमानवीयता का सबसे दुःखद पहलु तो यह है की गांव के लोगों ने इन गायों को उस भवन में बंद करने के बाद उस भवन की ओर फिर कभी रुख ही नहीं किया, जिस कारण इन मूक पशुओं ने भूख और प्यास से तड़फ तड़फ कर जान दे दी, इस बात की जानकारी जब गांव के ही कुछ लोगों के माध्यम से गौ सेवकों को लगी और वे उस गांव में पहुंचे, तब ये पूरा मामला सामने आया, वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृत गायों के कंकालों को जेसीबी मशीन से दफन तो कर दिया, पर यह नहीं बताया की कितनी गायों की मौत हुई है, इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत के मामले में जिला प्रशासन कुछ भी कहने से बचत नजर आ रहा है और कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।