पेंड्रा: पेंड्रा में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के सख्त पालन पर ज़ोर दिया। बैठक में तय किया गया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि जनवरी से अप्रैल 2025 तक मोटरयान अधिनियम के तहत 1,711 प्रकरणों में कुल 6.15 लाख रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है। इसके तहत 7 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
-
बिना हेलमेट: 262 प्रकरण, ₹1.31 लाख जुर्माना
-
बिना सीट बेल्ट: 71 प्रकरण, ₹35,500
-
तीन सवारी: 345 प्रकरण, ₹1.03 लाख
-
बिना लाइसेंस: 33 प्रकरण, ₹33,000
-
अवैध पार्किंग: 115 प्रकरण, ₹34,500
-
नो एंट्री उल्लंघन: 19 प्रकरण, ₹38,000
-
नाबालिग चालकों: 2 प्रकरण, ₹4,000
-
नशे में वाहन चलाना: 2 प्रकरण, ₹20,000
-
अन्य प्रकरण: 862, ₹2.16 लाख
कलेक्टर ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हाईवे और राज्य मार्गों पर गति सीमा संकेतक, रिफ्लेक्टिव टेप, क्रैश बैरियर, सड़क किनारे रेडियम, गड्ढा मरम्मत और रंबल स्ट्रिप जैसे उपायों को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए। पेंड्रा के दुर्गा चौक पर ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए चिन्हित पार्किंग व्यवस्था का भी आदेश दिया गया।
मालवाहक गाड़ियों में सवारी ढोने पर सख्ती की जाएगी, और अनुविभागीय स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि ‘सुशासन तिहार’ अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक लोगों को लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम ऋचा चंद्राकर, एसडीएम प्रफुल्ल रजक, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, ट्रैफिक और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।