Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में एक ई-रिक्शा चालक ने मामूली विवाद में अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने सिर्फ कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे थे, और जब मां ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसने हथौड़ा उठाकर खौफनाक हमला कर डाला।
घटना सोमवार देर शाम की है। आरोपी प्रदीप देवांगन (उम्र 45 वर्ष) ने अपनी 70 वर्षीय मां गणेशी देवी से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये की मांग की थी। मां ने जैसे ही मना किया, आरोपी भड़क गया और घर में पड़ी हथौड़ी से उनकी निर्मम पिटाई कर दी। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण गणेशी देवी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की भयावहता यहीं नहीं रुकी। जब आरोपी की पत्नी रामेश्वरी देवांगन (उम्र 35 वर्ष) ने अपनी सास को बचाने की कोशिश की, तो प्रदीप ने उस पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। वह बुरी तरह घायल हो गईं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के वक्त घर में मौजूद 15 वर्षीय बेटा पूरी तरह डर गया, लेकिन साहस दिखाते हुए वह तुरंत पास के लोगों को बुलाने दौड़ा। पड़ोसियों की मदद से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रदीप देवांगन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का व्यवहार अक्सर सनकी जैसा रहा है और उसकी मानसिक स्थिति भी सामान्य नहीं थी।
घटना के बाद नागेश्वर नगर इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस निर्मम हत्या की निंदा करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।