Small savings schemes:नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। 30 जून 2025 को जारी अधिसूचना के मुताबिक, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) समेत सभी प्रमुख योजनाओं पर पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
Small savings schemes: प्रमुख योजनाओं की ब्याज दरें:
PPF: 7.1% वार्षिक ब्याज
SSY: 8.2% ब्याज, बेटियों की शिक्षा और भविष्य के लिए
SCSS: 8.2% ब्याज, वरिष्ठ नागरिकों के लिए
NSC: 7.7% ब्याज, मध्यम अवधि निवेश हेतु
पोस्ट ऑफिस FD: 1 से 5 साल की अवधि पर 6.9% से 7.5% ब्याज
KVP: 7.5% ब्याज, 115 महीनों में राशि होगी दोगुनी
महिला सम्मान बचत पत्र: 7.5% ब्याज, विशेष रूप से महिलाओं के लिए
Small savings schemes:यह लगातार छठी तिमाही है जब इन योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक स्थिरता, महंगाई दर और आरबीआई की मौद्रिक नीतियों को देखते हुए सरकार ने यह स्थिरता बरकरार रखी है।
Small savings schemes:निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है यह फैसला?
Small savings schemes:छोटी बचत योजनाएं मध्यम वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीण क्षेत्रों के निवेशकों के लिए सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न का माध्यम हैं। पीपीएफ और सुकन्या योजना जैसी योजनाएं आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर लाभ भी देती हैं। ब्याज दरों में स्थिरता से निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों की योजना बनाने में सहूलियत मिलेगी। इस फैसले को निवेशकों के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे वे जोखिम-मुक्त निवेश में विश्वास के साथ बने रह सकें।