Singrauli News : सिंगरौली :सिंगरौली जिले के नगर निगम सिंगरौली क्षेत्र के आदर्श वार्ड क्रमांक 41 में एक बार फिर अमृत जल नल योजना की गंभीर लापरवाही सामने आई है। रामलीला मैदान के पीछे और सदगुरु लाज के समीप चल रही गैस पाइपलाइन की खुदाई के दौरान पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन फट गई, जिससे क्षेत्र में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई है। इस हादसे के बाद इलाके की सड़कें कीचड़ और जलभराव से भर गई हैं, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Singrauli News : जलभराव से यातायात बाधित, पैदल चलना भी मुश्किल…
Singrauli News : पाइपलाइन फटने के कारण क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़क पर कीचड़ और गंदगी इतनी अधिक हो गई है कि स्थानीय निवासियों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और कामकाजी लोग रोज़ाना इस अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है। इससे पहले भी वार्ड क्रमांक 41 इंदिरा वार्ड अंतर्गत गनियारी पहरी टोला में इसी प्रकार जल आपूर्ति बाधित होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मगर, प्रशासन ने न तो कोई स्थायी समाधान किया और न ही दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई की।
Singrauli News : विकास” या विनाश..? स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल..
Singrauli News : वार्ड में चल रहे सिवरेज और अन्य पाइपलाइन कार्यों के नाम पर जिस तरह खुदाई हो रही है, उससे जनता का जीवन लगातार प्रभावित हो रहा है। कई जगहों पर पाइपलाइन डालने के बाद गड्ढे खुला छोड़ दिया गया है, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।
Singrauli News : स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी हो रही है, जबकि ज़मीनी हकीकत यह है कि न सड़कें बची हैं और न ही पानी की नियमित सप्लाई।
Singrauli News : अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप..
Singrauli News : स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के इंजीनियर और जिम्मेदार अधिकारी अपने निजी स्वार्थों में उलझे हुए हैं। शिकायतों के बावजूद अब तक न तो कोई स्थायी समाधान निकाला गया है और न ही किसी अधिकारी पर कार्रवाई हुई है।नागरिकों का कहना है कि अगर यही “अमृत” योजना है, तो यह जनता के लिए “विष” साबित हो रही है। स्थानीय निवासियों ने जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, पाइपलाइन मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ कराया जाए और लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Singrauli News : साथ ही, वार्ड में चल रहे सभी विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। नगर निगम सिंगरौली की अमृत योजना के कार्यों में हो रही लापरवाही अब आमजन के लिए सिरदर्द बन चुकी है। जल संकट और कीचड़ से त्रस्त नागरिक प्रशासन की निष्क्रियता पर आक्रोशित हैं। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक अपनी आंखें खोलते हैं और सच्चे मायनों में “विकास” को धरातल पर लाते हैं।
Singrauli News : इनका कहना है नगर पाली निगम सिंगरौली के कमिश्नर डी.के शर्मा से जब इन सभी मुद्दों पर बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि हम दिखावाते हैं..नगर पालिक निगम सिंगरौली के कमिश्नर के ऐसे जवाब से कई सवाल खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं यानी कहीं ना कहीं नगर पालीक निगम सिंगरौली के कमिश्नर डी के शर्मा अपने आप को बचाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं..?