भोपाल। राजधानी के भोपाल टॉकीज चौराहे पर सोमवार को एक युवक भीषण गर्मी में टावर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। अर्धनग्न अवस्था में टावर की छोटी पर खड़े युवक का वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं है। उसकी पहचान और टावर पर चढ़ने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रशासन युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास में जुटा है।

राजधानी का शक्तिमान, अर्ध नग्न युवक चढ़ा टॉवर पर

Popular Categories