Shajapur News :शाजापुर, /किशोर नाथ राजगुरु:शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंगलाज गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। खेत की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहे अनीश पुत्र सत्तार खान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई।
Shajapur News :परिजनों के अनुसार, अनीश शाम 6 बजे ट्रैक्टर से अपने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और अनीश को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सारंगपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सलसलाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।